इब्रानियों का सफ़र (तौरैत : हिजरत 12:33-40, 14:5-31)
बिस्मिल्लाह-हिर-रहमानिर-रहीम
कलाम की ताक़त (तौरैत : यशायाह 55:1-3, 6-13)
बिस्मिल्लाह-हिर-रहमानिर-रहीम
कलाम की ताक़त
तौरैत : यशायाह 55:1-3, 6-13
आओ, तुम में से जो भी प्यासा है,
पानी के पास आओ;
और जिसके पास पैसे नहीं हैं,
वो लोग आओ और ख़रीद कर खाओ!
आओ, और आ कर अंगूर और दूध ख़रीदो।
सुनो और अमल करो (इंजील : मत्ता 7:15-29)
बिस्मिल्लाह-हिर-रहमानिर-रहीम
अल्लाह ताअला की बादशाहत (इंजील : लुक़ास 17:20-36)
बिस्मिल्लाह-हिर-रहमानिर-रहीम
अल्लाह ताअला की बादशाहत
इंजील : लुक़ास 17:20-36
कुछ फ़रीसी लोगों ने (वो यहूदी लोग जो मूसा(अ.स) के क़ानून पर सख़्ती से अमल करते थे।) ईसा(अ.स) से पूछा, “अल्लाह ताअला की बादशाहत कब आएगी?”